Q1) देशांतर रेखाओ की संख्या कितनी है?

a) 24

b) 90

c) 180

D) 360

Q2) विषुवत रेखा के समनांतर कल्पित रेखाएं क्या कहलाती है ?

Caption

a) अक्षांश रेखाए

b) देशांतर रेखाएं

c) ग्रीनविच रेखा

d) मिलन रेखा

Q3) पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव एवं दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ?

a) अक्षांश रेखा

b) देशांतर रेखा

c) अंतर्राष्ट्रीय रेखा

d) मिलन रेखा

Q4) प्रधान मध्याहन रेखा किस स्थान से होकर गुजरती है ?

a) ग्रीनविच

b) सिडनी

c) ग्रीनलैंड

d) इलाहाबाद

Q5) ग्रीनविच रेखा से तात्पर्य है ?

a) 0° अक्षांश रेखा

b) 0° देशांतर रेखा

c) 180° पूर्वी देशांतर रेखा

d) 180° पश्चिमी देशांतर रेखा

Q6) पृथ्वी एक घंटे में कितना देशांतर घूम लेती है ?

a) 12°

b) 15°

c) 18°

d) 20°

Q7) दक्षिणी ध्रुव का अक्षांश है ?

a) 70°

b) 80°

c) 90°

d) 100°

Q8) कर्क रेखा कहाँ से नहीं गुजरती है ?

a) म्यांमार

b) नेपाल

c) बांग्लादेश

d) चीन

Q9) यहाँ पर दिन तथा रात एक सामान होते है ?

a) प्रमुख याम्योत्तर

b) अन्टार्कटिका

c) भूमध्य रेखा

d) ध्रुव

 

Q 10) निम्नलिखित देशो पर विचार किजीयें ?

1. ऑस्ट्रेलिया 2 नामीबिया 3 ब्राजील 4. चिली उपरोक्त मे किन किन से होकर मकर रेखा गुजरती है ?

जिन्ह

a) केवल 1

b) 2,3 और 4

c) 1,2 और 3

d) 1,2,3 और 4

Q11) भूमध्य रेखा निम्न में से किस देश से होकर नहीं गुजरती है ?

a) कीनिया

b) मेक्सिको

Share This Post

c) इंडोनेशिया

d) ब्राजील

Q12) निम्नलिखित में से कौन-सा वृहत्त वृत्त का उदाहरण है ?

a) कर्क रेखा

b) मकर रेखा

c) भूमध्य रेखा

d) आर्कटिक रेखा

Q13) ट्रोपिक ऑफ कैंसर (Tropic Of Cancer) निम्न में से क्या है ?

a) एक प्रकार की रक्त सम्बन्धी बिमारी

b) कैंसर की रोकथाम का एक वैज्ञानिक उपकरण

c) 23 उत्तरी अक्षांश रेखा

d) 23 दक्षिणी अक्षांश रेखा

Q14) एक देशांतर से, दुसरे देशांतर के बीच कितना समयांतराल होता है ?

a) 4 मिनट

b) 1 घंटा

c) 15 मिनट

d) 12 घंटा

Q15) दो अक्षांश रेखाओं के बीच की दुरी लगभग होती है ?

a) 111 मिल

b) 121 मिल

c) 111 किमी.

d) 121 किमी.

Q 16) परस्पर दो देशांतर के बीच दूरी सबसे अधिक कहाँ पर होती है ?

a) कर्क रेखा पर

b) मकर रेखा पर

c) विषुवत रेखा पर

d) इनमे से कोई नहीं

Q17) विषुवत रेखा है?

a) उत्तर और दक्षिण ध्रुवो को जोड़ने वाली रेखा

b) उत्तर और दक्षिण ध्रुवो के बीचो बीच पृथ्वी के गिर्द घुमने वाली काल्पनिक रेखा

c) शनि गृह के गिर्द एक मेखला

d) पृथ्वी के घूर्णन का अक्ष

Q 18) अफ्रीका की कौन-सी नदी मकर रेखा को दो बार काटती है ?

a) जैम्बजी

b) नाहजर c) कांगों

d) लिंपोपो

Q19) निम्नलिखित में से अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा कौन-सी है ?

a) विषुवत रेखा

b) ०० देशांतर रेखा

c) 90 deg पूर्वी देशांतर रेखा

d) 180 deg देशांतर रेखा

Q20) उपोषण उच्च दाब के कटीबंधो को क्या पुकारते है ?

a)  अक्षांश

b) फ्यूरियस फिफ्टीज

c) जीरो अक्षांश

d) अश्व अक्षांश

Q21) कर्क रेखा नहीं गुजरती है ?

a) भारत से

b) पाकिस्तान से

c) बांग्लादेश से

d) म्यांमार से

Q22) उत्तरी गोलार्दध का सबसे बड़ा दिन होता है

a)21 जून

b) 22 दिसम्बर

c) 4 जुलाई

d) 22

Comments

No comments yet.