1. निम्नलिखित में से कौन-सी मूल भौतिक राशि है?
(a)बल
(b)वेग
(c)विद्युत धारा
(d)कार्य
(e)उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
66th B.P.S.C. (Pre)(Re. Exam)2020
उत्तर-(c)
लंबाई, द्रव्यमान, समय, ताप, विद्युत धारा, ज्योति तीव्रता तथा पदार्थ का परिमाण सात मूल भौतिक राशियां हैं। मूल राशियों के मात्रक एक-दूसरे से पूर्णतया स्वतंत्र हैं तथा इनमें से किसी एक को किसी अन्य मात्रक में बदला अथवा उससे संबंधित नहीं किया जा सकता।
2. शक्ति का मात्रक है-
(a)हर्ट्ज
(c)वॉट
(b)वोल्ट
(d)न्यूट्रॉन
U.P.P.S.C. (GIC)2010
उत्तर-(c)
भौतिकी में शक्ति या विद्युत शक्ति वह दर है, जिस पर कोई कार्य किया जाता है या ऊर्जा संचरित होती है।
शक्ति (P)= कार्य (w)समय (1)
शक्ति काSI मात्रक वॉट है, जो जूल प्रति सेकंड के बराबर होता है।
3. विद्युत शक्ति की इकाई है-
(a)एम्पियर
(c)कूलॉम
(b)वोल्ट
(d)वॉट
(e)उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
B.P.S.C. (Pre)2018
B.P.S.C. (Pre)2019
उत्तर-(d)
4. बल का मात्रक है-
(a)फैराडे
(c)न्यूटन
(b)फर्मी
(d)रदरफोर्ड
M.P. P.C.S. (Pre)1990
उत्तर-(c)
बल (Force)काSI मात्रक 'न्यूटन'या किलोग्राम मी. / सेकंड होता है। बल द्रव्यमानX त्वरण किसी वस्तु पर लगा बल, वस्तु के द्रव्यमान तथा उसमें उत्पन्न त्वरण के गुणनफल के बराबर होता है।
5. कार्य का मात्रक है-
(a)जूल
(b)न्यूट्रॉन
(c)वॉट
(d)डाइन
उत्तर-(a)
U.P. P.C.S. (Pre)1996
जब किसी वस्तु पर बल लगाकर विस्थापन उत्पन्न किया जाता है, तो बल (Force)द्वारा किया गया कार्य (Work), बल तथा बल की दिशा में विस्थापन के गुणनफल के बराबर होता है। कार्य एक अदिश राशि (Scalar quantity)है। इसका मात्रक न्यूटन मीटर है, जिसे जूल (Joule)कहते हैं। जूल ऊर्जा का भी मात्रक है।
6. आवृत्ति को मापा जाता है-
(a)हर्ट्ज में
(c)रेडियन में
(b)मीटर/सेकंड में
(d)वॉट में
(e)उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
B.P.S.C. (Pre)2018
उत्तर-(a)
आवृत्ति काSI मात्रक हर्ट्ज होता है। एक सामान्य मनुष्य20 हर्ट्ज से20,000 हर्ट्ज आवृत्ति की ध्वनि को सुन सकने में सक्षम होता है।
7. हर्ट्ज में क्या मापा जाता है?
(a)आवृत्ति
(c)ऊष्मा
(b)ऊर्जा
(d)गुणवत्ता
(e)उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
B.P.S.C. (Pre)2019
उत्तर-(a)
8. चालक की वैद्युत प्रतिरोधकता की इकाई है-
(a)फराद
(b)वोल्ट
(c)एम्पियर
(d)ओम
M.P.P.C.S. (Pre)1993
उत्तर-(*)
किसी पदार्थ की वैद्युत प्रतिरोधकता (Electrical Resistivity)से उस पदार्थ द्वारा विद्युत धारा के प्रवाह का विरोध करने की क्षमता का पता चलता है। कम प्रतिरोधकता वाले पदार्थ आसानी से विद्युत आवेश को चलने देते हैं। इसकीSI इकाई ओम-मीटर (m)है।
A वैद्युत प्रतिरोधकता (P)= R जहांR = पदार्थ का विद्युत प्रतिरोध ओम (2)में1 = पदार्थ के टुकड़े की धारा की दिशा में लंबाई, मीटर मेंA= धारा की दिशा के लंबवत पदार्थ का क्षेत्रफल, वर्ग मीटर में दिए गए विकल्पों में फराद/फैरड, धारिता (Capacitance)का; वोल्ट, वैद्युत विभवांतर काः एम्पियर, विद्युत धारा का तथा ओम, वैद्युत प्रतिरोध का मात्रक है।
Comments